Tuesday, July 16, 2019

दवाइयों के स्टोरेज में लापरवाही पड़ सकती है भारी

दवाइयों का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है l हालांकि कई बार यह शिकायत भी रहती है की डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाएं असर नहीं कर रही है तथा कई मामलों में दवाइयों से रिएक्शन की शिकायतें भी नज़र आती है l ऐसी परिस्थितियों की एक बड़ी वजह दवाइयों का सही तरीको से रख-रखाव की कमी भी है l



समझे कैसे करें दवाइयों का सही स्टोर
दवाई को यदि सावधानी से निश्चित टेम्परेचर, रखने (स्टोर करने) की सही विधि और सही जगह पर रखा जाये तो उस में मौजूद केमिकल व सॉल्ट का स्वरुप बना रहता है जिससे की दवाई की कार्य-क्षमता पर विपरीत असर नहीं पड़ता l जैसे की दवाई को हाई टेम्प्रेचर (अत्यधिक गर्मी) में रखने पर उसके कलर, शेप और साल्ट में रिएक्शन होता है और ऐसी दवा को लेने पर सेहत पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है l ठीक इसी प्रकार नमी और हवा भी दवाई की प्रॉपर्टीज पर असर डालती है जिससे वह दवा प्रयोग करने जैसी नहीं रहती l

दवा के स्टोरेज के सम्बन्ध में इन बातों का रखे ध्यान –

  • गर्मी, हवा और नमी से रखें दूर - क्या आप जानते है की गर्मी, हवा और नमी आपकी दवाई को नुकसान पहुंचा सकती है l अपनी दवाइयों को ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें l उदाहरण के लिए बाथरूम की कैबिनेट, स्टोव या सिंक के ऊपर बने कैबिनेट में रखने के बजाये दवाइयों को किचन की कैबिनेट में स्टोरेज बॉक्स, शेल्फ या अलमारी में स्टोर करें l गौरतलब है की बाथरूम में पानी से उत्पन्न हुई नमी और सिंक की गर्मी से भी दवाइयों को नुकसान पहुँचता है जिससे उनकी समय से पहले एक्सपायरी संभव हो सकती है l
  • कार मे ना रखें दवाइयों को - यदि आप उन लोगों में से है जो हमेशा "ऑन द गो" रहते है और अपनी दवाइयाँ कार में रख देते है तो ऐसा बिलकुल ना करें l आपको जानकर हैरानी होगी की कार में लम्बे समय तक रखने पर दवा डायरेक्ट हीट के संपर्क में आती है जिससे दवा के केमिकल्स में रिएक्शंस होते है जो की दवा को हानिकारक बना देते है इसके साथ ही गाड़ी में .सी. के लगातार चलने से भी दवाइयों के प्रभाव पर फर्क पड़ता है l
  • डायरेक्ट सनलाइट में ना रखे दवाई - दवा के पीछे लिखे इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़े l दवा को हमेशा "कोल्ड और ड्राई प्लेस" में ही स्टोर करें l सूर्य की डायरेक्ट हीट और सनलाइट में रखने से दवा का कम्पोजीशन व कलर ख़राब हो जाता है l
  • रखें सही तरह से - जैसा की ज्ञात है, दवाई को लाये गए कंटेनर / बोतल में ही रखे क्योकि उन्हें उसी हिसाब से बनाया जाता है l कभी भी सिरप या टयूब को अलग डिब्बी या बोतल में निकाल के ना रखे, ऐसा करने से दवाई हवा और नमी के संपर्क में आ जाती है जिस से उनमें मौजूद बैक्टीरिया व कीटाणु दवाई में मिल कर उसे ख़राब कर देते है l दवाइयों को हमेशा एयर टाइट कंटेनर में रखें इससे उन में नमी नहीं जाती l
  • हर दवा फ्रिज में रखे कुछ दवाओं के लिए ये आवश्यक रूप से लिखा होता है की उनका रेफ्रीजिरेटर में रखना अनिवार्य है परन्तु जैसा की अमूमन देखा जाता है, हम सिरप / ड्रॉप्स / लोशन आदि सभी दवाओं को फ्रिज में रख देते है l ऐसा तब तक करें जब तक दवा के पीछे लिखे इंस्ट्रक्शंस में साफ़ साफ़ रेफ्रिजरेट करने के लिए लिखा गया हो l फ्रिज में मौजूद नमी दवा के मॉलिक्यूल्स को ब्रेक करती है जिस से दवा रिएक्टिव हो सकती है l जैसे की डायबिटीज की इन्सुलिन को हमेशा फ्रिज में रखा जाता है परन्तु कफ-सिरप को फ्रिज में रखने की जरुरत नहीं होती l
How to store medicines at home

  • समय-समय पर अपनी दवाइयों की एक्सपाइरी डेट देखते रहे l जो मेडिसिन एक्सपायर हो गयी है उसको डस्टबिन में फेंक दे, कभी भी एक्सपाइरी दवा का इस्तेमाल करें l
  •  ऐसी दवाईयां जिनका कलर, टेक्सचर या स्मेल (दवा की खुशबू) बदल गयी हो, उनके इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगा दे l कभी-कभी दवा में बबल्स आने लगते है ऐसी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाइये l
  • यदि कोई दवाई आपस में चिपक गयी है या फिर आप दवा के फॉर्म में कोई बदलाव देख रहे है, तो भी उस दवा का प्रयोग नहीं करना चाइये l
  • याद रखें की दवाइयों को बच्चों की पहुंच से दूर रखे l सिरप या लोशन की बोतल का ढक्कन टाइट बंद करें ताकि जाने अनजाने उसका सेवन कर ले l
  •  इसके अलावा हमेशा कोशिश करें की आप दवाइयों को सूखे और ट्रांसपेरेंट बॉक्स में अपनी नज़र के सामने रखें l सूखे बॉक्स से दवाइयों में नमी नहीं जाती व ट्रांसपेरेंट बॉक्स से आपके ध्यान में रहता है कि आपको समय से दवाई लेनी है l ध्यान रहे की दवाई को उसके पीछे दिए स्टोरेज के तरीके से ही स्टोर करें l आप दवा दोस्त द्वारा भी दवाइयों के सही रख-रखाव का तरीका जान सकते है l

Disclaimer - 

यहाँ इस ब्लॉग पर दी गयी सूचनाएं विविध विषयों पर जागरूकता का प्रसार करना हैl पाठकों को सलाह दी जाती है की आधिकारिक जानकारी हेतू अपने चिकित्सक से संपर्क करेंl 



No comments:

Post a Comment

दवाइयों के स्टोरेज में लापरवाही पड़ सकती है भारी

दवाइयों का उपयोग दिन - प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है  l  हालांकि कई बार यह शिकायत भी रहती है की डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाएं असर नहीं कर रही है ...